शंभू शेखर की कविता सुन भाव विभोर हए श्रोता

मुंगेर । प्रखंड के मॉडर्न पब्लिक स्कूल ब्रह्मस्थान में युवा एवं बुद्धि समागम की ओर से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि शंभू शेखर ने लोगों को अपनी हास्य एवं व्यंग्य कविताओं के माध्यम से हंसाया। बिहार की गाथा को भी अपने कविता के माध्यम से सुनाया तथा लोगों को हास्य भरी कविताएं सुनाकर उनके दिलों को भी गुदगुदाया ।कोरोना काल में लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर कवि शंभू शेखर के सुनाए गए कविताओं पर तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने बिहार की गौरव गाथा भरी कविता हम श्रम नायक हैं, भारत के मेघा के अवतारी है, हम सब पर भारी, सुनाकर बिहार की भूत एवं वर्तमान विरासत से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने अपनी इस कविता के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह से लेकर भारत के पहले लड़ाकू विमान तेजस के निर्माण में बिहार के सपूत के गुणगान कर लोगों को बिहारी होने पर गर्व का भाव महसूस कराया। लोगों को अपनी प्राचीन सभ्यता संस्कृति तथा वर्तमान को लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने की सीख दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अविनाश, स्थानीय कवि राम बहादुर सिंह चंदन, सुमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

गरीबों की थाली से गायब होने लगी सब्जी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार