गंगासराय के पास जर्जर एनएच 80 की जनसहयोग से हुई मरम्मत

लखीसराय । प्रखंड के गंगासराय स्थित नई दुर्गा मंदिर के सामने जर्जर एनएच 80 पर बने गड्ढे को सोमवार की शाम को भरा गया। सड़क पर बने बड़े गड्ढे की समस्या को दैनिक जागरण ने कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 25 सितंबर के अंक में भी सड़क पर बने गड्ढे से हो रही लोगों को परेशानी तथा बाइपास नहीं बनने की खबर को प्रकाशित किया गया था। इसके बाद अधिकारियों की नींद खुली। असर यह रहा कि सोमवार को बीडीओ नीरज कुमार, सीओ रामआगर ठाकुर एवं थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने प्रयास करके जैतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार सह चिमनी मालिक के सहयोग से गंगासराय नई दुर्गा मंदिर के समीप सड़क पर बने गड्ढे को ईंट के टुकड़े से भरवाया। जेसीबी से बराबर करवाया गया। सड़क पर बने गड्ढे से जहां ग्रामीणों एवं आने जाने वाले वाहनों को होने वाली परेशानी से अब थोड़ी निजात मिल जाएगी। जानकारी हो कि एनएच 80 पर बड़हिया से लेकर तहदिया तक सड़क में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इस कारण आए दिन गड्ढे में गिरकर बाइक सवार एवं अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। सड़क पर फैले पानी के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार