चुनावी सरगर्मी तेज होते ही गलियारों में होने लगी प्रत्याशियों की चर्चा

संवाद सूत्र,बहादुरगंज (किशनगंज)

: आचार संहिता लागू होते ही जहां एक ओर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। वही राजनीतिक गलियारे में किशनगंज और बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी दिये जाने की चर्चा मात्र से भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं के चेहरे पर सिकन दिखने लगी है। वही चौक चौराहे में विधानसभा चुनाव में किस पार्टी से किसे प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना पर चर्चा शुरु हो गई है।
लोगों के बीच एक ही सवाल उठ रहा है कि यदि जिला के दोनों विधानसभा सीट लोजपा को दे दिया जाता है तो आखिर संगठन विहीन लोजपा चुनाव कैसे जीतेगा। बहादुरगंज और किशनगंज विधानसभा सीट लोजपा को दिये जाने की चर्चा पर भाजपा व जदयू कार्यकर्ता कुछ भी कहने से तत्काल परहेज कर रहे हैं। वैसे लोग यह भी चर्चा करने से नहीं चुकते हैं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एआइएमआइएम पार्टी बहुत बड़ा फैक्टर साबित होगा।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार