अ‌र्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए करें समुचित व्यवस्था

खगड़िया। शहर के जेएनकेटी इंटरस्तरीय विद्यालय में माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने की। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा अभियान के डीपीओ कुणाल गौरव समेत विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि विधान सभा चुनाव को बेहतर माहौल में संपन्न कराने को लेकर आने वाले अ‌र्द्धसैनिक बलो के ठहराव को लेकर चिह्नित विद्यालयों में समुचित व्यवस्था की जाए। पीने का पानी, शौचालय, बिजली के साथ साफ - सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरते जाने की हिदायत भी दी गई। जानकारी के अनुसार अब तक 82 जगहों पर अद्धसैनिक बलों के ठहराव को लेकर स्कूल, धर्मशाला व पंचायत भवनों को चिह्नित किया गया है।

हम फिट तो इंडिया फिट के तहत किया गया जागरूक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार