नए वोटरों के पास होगी चुनाव में जीत की चाबी

बक्सर : बिहार युवाओं का राज्य है और विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची इसकी तस्दीक भी करती है। 2015 के चुनाव से इस बार लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में 13 हजार से साढ़े 16 हजार तक नए मतदाता जुड़े हैं। बक्सर विधानसभा क्षेत्र इसका अपवाद जरूर है। ऐसे में इस बार जीत का सेहरा उसी दल को हासिल होगा, जो युवाओं का दिल जीतने में कामयाब होगा।

बक्सर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में नए मतदाताओं की इस बार अच्छी तादाद है। नए जुड़े युवा मतदाताओं में महिला और पुरुष, दोनों की संख्या अच्छी है। ऐसा माना जाता है कि युवा जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपने रोजगार और भविष्य के आधार पर मतदान करता है। ऐसे में चुनाव में नए वोटरों को रिझाने में सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे।
बलिया एडीएम और एएसपी के साथ डीएम ने की गुफ्तगू यह भी पढ़ें
बक्सर में प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को मतदान है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस बार बक्सर लोकसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव की तुलना में 3065 नए मतदाता जोड़े गए हैं। इसी तरह ब्रह्मापुर में 15615, डुमरांव में 16558 और राजपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 12954 नए वोटर मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। अगर प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो बक्सर सदर को छोड़ सभी विधानसभाओं में पांच से सात प्रतिशत मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने लेकर चलाए गए अभियान का भी इसमें असर दिखा है।
नए मतदाताओं में महिलाओं की भी अच्छी संख्या
बक्सर में चार विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। पांच वर्षो के अंतराल में जुड़े नए मतदाताओं में महिलाओं की भी अच्छी संख्या है। ब्रह्मापुर विधानसभा क्षेत्र में 2015 के चुनाव में 144912 महिला मतदाता थीं, इस बार यहां महिला मतदाताओं की संख्या 153992 है। डुमरांव में भी पिछले चुनाव में 136126 की अपेक्षा इस बार 146448 महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। राजपुर में तकरीबन सात हजार महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है। हालांकि, बक्सर में केवल 2113 नई महिला वोटर ही जोड़ी गईं हैं।
कार्यकर्ता ने खाया समोसा तो उसका भी देना होगा हिसाब यह भी पढ़ें
आंकड़ों में विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या क्षेत्र कुल मतदाता नए मतदाता महिला मतदाता ब्रह्मापुर 331771 15615 153992 बक्सर 280912 3065 131361 डुमरांव 312066 16358 146448 राजपुर 319070 12994 150518
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार