आचार संहिता उल्लंघन मामले में जिले में डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

वैशाली।

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषणा के साथ ही प्रभावी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में भी सामने आने लगे हैं। जिला मुख्यालय में इसको लेकर चलाए गए विशेष अभियान में नगर, सदर, औद्योगिक क्षेत्र एवं गंगाब्रिज थाने में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसके लिए आचार संहिता कोषांग सक्रिय हो चुका है और जगह-जगह टीम का भ्रमण जारी है। दूसरी ओर जिले के अन्य हिस्से में भी आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।
सराय : लालगंज विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन मामले में एसआइआर दर्ज कराई गयी है। नवीन शुक्ला के बयान पर भगवानपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बांथु गांव सड़क किनारे एक पेड़ पर टंगे बैनर-पोस्टर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वैशाली : वैशाली विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुगंध कुमार के विरुद्ध सीओ गौरव कुमार ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रघवापुर विद्यालय के बाहर होर्डिंग एवं मनपुरा पोखर के नजदीक सड़क किनारे पोस्टर लगाने का आरोप में इनके विरुद्ध आरपी एक्ट 127 ए, 151 एवं 1984 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है। जंदाहा : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में सीओ निशांत कुमार ने जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राजू एवं जिला अध्यक्ष द्रव्येश्वर राम रमन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी थाना क्षेत्र के चांदसराय गांव के एक निजी मकान पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का बैनर चिपका हुआ पाए जाने पर दर्ज कराई गई है। सीओ ने स्पष्ट तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। राजनीतिक दलों का बैनर-पोस्टर लगाने पर दो के विरूद्ध प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, सोनपुर : राजनीतिक दलों से जुड़े दो भावी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनके प्रचार-प्रसार के मद्देनजर अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर भी जब्त किए गए हैं। सीओ अनुज कुमार ने प्राथमिकी में बताया है कि बैनर-पोस्टर हटाए जाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जिस राजनीतिक दल से जुड़े उम्मीदवार के पोस्टर पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान हरिशंकर यादव तथा राजा कुमार राय के बैनर पाए जाने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। राघोपुर में खुलेआम हो रहा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
संवाद सूत्र, राघोपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के पालन को सख्ती से लागू कराने को लेकर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। वहीं राघोपुर प्रखंड में आदर्श आचार संहिता अनुपालन का कोई असर नहीं दिख रहा है। प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहे, मार्केट और भवनों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े फ्लैक्स, बैनर-पोस्टर अभी भी लगे हुए हैं। नियमों को ताक पर रखकर राजनीतिक पार्टी के लोग आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रखंड के रामपुर श्यामचंद स्थित कन्हाई चौक पर एक राजनीतिक पार्टी के नेताओं का बड़ा फ्लैक्स लगा हुआ है। जिसे ना तो स्थानीय नेता एवं प्रशासन हटा रहे हैं और ना ही इसको लेकर कोई कार्रवाई की जा रही है। प्रखंड में चौक-चौराहे, बिजली खंभों, पेड़-पौधे और सरकारी दीवारों पर विभिन्न राजनीतिक पार्टी और लोगों के पोस्टर लगे हैं। राघोपुर प्रखंड प्रशासन के विरूद्द इसे हटाने या कानूनी कार्रवाई करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं करने के आरोप लगाए जा रहे है। रुस्तमपुर से वीरपुर जाने वाली मुख्य सड़क, रामपुर श्यामचंद, जहांगीरपुर, फतेहपुर, जफराबाद, चांदपुरा, पहाड़पुर, राघोपुर, बहरामपुर आदि जगहों पर भी राजनीतिक दलों के पोस्टर लगे हुए हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार