मतदाता जागरुकता को लेकर समाहरणालय में हुई रंगोली प्रतियोगिता

शेखपुरा। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता हुई। इसमें जिले के सभी छह प्रखंडों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगता कलेक्ट्रेट परिसर में हुई। इसमें प्रखंडों से चयनित होकर आई आंगनबाड़ी सेविकाएं तथा जीविका दीदियों ने रंगोली बनाकर अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने मतदाता जागरुकता से जुड़े स्लोगन भी गढ़े।

इस रंगोली प्रतियोगिता को देखने के लिए भी काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इसमें जीविका तथा आइसीडीएस की डीपीओ भी शामिल हुए। डीपीआरओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला के दोनों विधान सभा क्षेत्रों में पहले से जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जीविका दीदियां तथा आंगनबाड़ी सेविका एक महीने से इस अभियान में जुटी हैं। इसके लिए स्वीप कोषांग अलग से जागरूकता रथ चला रहा है। अगले सप्ताह से कलाकारों की टीम गीत-संगीत के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम शुरू करेगी। पिछले साल संपन्न लोक सभा चुनाव में जिला के दोनों विधान सभा क्षेत्रों में औसतन 52 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार के चुनाव में मतदान के इस आंकड़े को बढ़ाने की चुनौती है।
वैध मतों का छठा हिस्सा नहीं लाने पर जमानत जब्त यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार