दुर्घटना में छात्र की मौत पर गांव में मातम

मधेपुरा। रतवारा सहायक थाना क्षेत्र की गंगापुर पंचायत के छात्र की तेतरी के पास दुर्घटना में बुधवार को मौत हो गई। छात्र का शव गांव पहुंचते ही परिजनों व गांव में मातम छा गया।

बड़े भाई व पैक्स अध्यक्ष पिटू कुमार सिंह ने बताया कि गंगापुर पंचायत के कचहरी टोला वार्ड चार के नंदकिशोर सिंह का पुत्र विक्रम कुमार(20) भागलपुर में फॉर्म भरकर अपने दोस्त इटहरी पंचायत के भ्रमरपुर निवासी गंगाधर मंडल का पुत्र दीपक कुमार (20) के साथ बाइक से घर आ रहा था। उसी दौरान तेतरी-पकरा जीरोमाइल से करीब 200 गज पहले बाइक और एक अज्ञात ट्रक का सीधी टक्कर हो गया। इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर गश्ती कर रहे परवत्ता पुलिस ने दोनों जख्मी युवक को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपक का इलाज जारी है। परवत्ता पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतक विक्रम पूर्णिया पॉलिटेक्निक कॉलेज में बीटेक के तीसरे सेमेस्टर का पढ़ाई कर रहा था। सूचना पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध ऋषिदेव, मुखिया प्रतिनिधि बमबम भगत, युवा नेता अवधेश मंडल, विकास से जिला परिषद सदस्य का देवी सहित राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र के कई लोग घर पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया।
टमाटर की लाली व आलू-प्याज की कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का जायका यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार