फेक न्यूज पर एमसीएमसी की नजर

खगड़िया। विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ प्रिट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। नजर रखने के लिए कमेटी मुस्तैदी से कार्य करेगी। सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में डीआईओ अमन कुमार को नियुक्त किया गया है। डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य होगा। सोशल मीडिया एवं इंटरनेट मैसेंजर, स्मार्टफोन एप्लीकेशन के आगमन से बड़े स्तर पर संचार में सुविधा हो रही है। निर्वाचन की अवधि के दौरान पेड न्यूज, फेक न्यूज, गलत सूचना के लिए दुरुपयोग करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। कोई न्यूज यदि पेड न्यूज साबित होता है तो कमेटी की अनुशंसा पर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अग्रेतर करवाई की जएगी।

मार्गदर्शन के लिए स्कूल आने से डर रहे छात्र यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार