इस बार 35 हजार युवा और सौ साल से ज्यादा उम्र के 900 मतदाता डालेंगे वोट

दरभंगा। इसबार के विधानसभा चुनाव में जिले में सौ वर्ष व उससे ज्यादा उम्र के करीब 904 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं के सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से इनका सत्यापन कराया गया है। सूत्रों की मानें तो सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। दो-चार ऐसे मतदाताओं को छोड़ सभी का सत्यापन कर लिया गया है। इनमें से कई स्वस्थ्य है, तो कई बीमार अवस्था में चारपाई पर लेटे हुए है। इस बार के चुनाव में यदि ऐसे मतदाता चाहे तो चुनावकर्मी उनके घर पर जाकर वोटिग की प्रक्रिया को पूरी कराएंगे। इसके लिए बस उन्हें अपने क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जाकर एक फॉर्म भर कर देना होगा। ऐसा करने के बाद चुनाव कर्मी उनके घर जाएंगे। यदि मतदाता चाहे तो वे मतदान केंद्रों पर जाकर भी वोट दे सकते हैं। इधर, ऐसे मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियां भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। विभिन्न पार्टियां इन्हें अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। वहीं, 90 से 99 आयु वर्ग के करीब 12 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह, 80 से 89 आयु वर्ग के करीब 50 हजार मतदाता वोट डालेंगे।

बंद हो हिदू समाज को दिग्भ्रमित करने का षड्यंत्र : डॉ. सुमन यह भी पढ़ें
अबतक 36 हजार युवा मतदाता आए सामने, चल रहा सूची में नाम जोड़ने का काम
वहीं पहली बार वोट गिरा रहे युवा मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है। जिले में इस बार 18-19 आयु वर्ग के करीब 36 हजार नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हालांकि, इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। नित्य नए मतदाताओं का नाम सूची में जुड़ रहा है। ऐसे मतदाताओं की संख्या भी 50 हजार के आसपास हो सकती है।
--------------
निगम प्रशासन की लचर व्यवस्था से शहर में लगता घंटों जाम यह भी पढ़ें
विधानसभा बार 18-19 वर्ष के मतदाताओं का आंकड़ा
कुशेश्वरस्थान : 3000
गौड़ाबौराम : 3500
बेनीपुर : 3500
अलीनगर : 3500
दरभंगा ग्रामीण : 3000
दरभंगा : 3700
हायाघाट : 3500
बहादुरपुर : 4200
केवटी : 4200
जाले : 4500
-------------
विधानसभा बार 100 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का आंकड़ा
कुशेश्वरस्थान : 65
गौड़ाबौराम : 63
बेनीपुर : 47
अलीनगर : 87 दरभंगा ग्रामीण : 115
दरभंगा : 180
हायाघाट : 68
बहादुरपुर : 90 केवटी : 78 जाले : 100
---------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार