मोतिहारी को नहीं मिल सका नगर निगम का दर्जा

मोतिहारी। सूबे और देशस्तर पर अपनी पहचान रखनेवाले पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी को नगर निगम का दर्जा नहीं मिल पाया है। सरकारी उदासीनता इस कदर है कि शहर की आबादी बढ़ने के बाद भी यह नगर परिषद के अधीन ही है। मोतिहारी शहर से सटे करीब दो दर्जन से ज्यादा रिहायशी इलाके आज भी ग्राम पंचायत का हिस्सा हैं। भौगोलिक ²ष्टिकोण से नगर निगम का दर्जा हासिल करने के सभी जरूरी मानक पूरे करने के बाद भी क्षेत्र अपने हक से वंचित है। बताते हैं कि विभागीय स्तर पर नगर परिषद को नगर निगम में बदलने की कवायद जरूर शुरू की गई। परंतु, यह कागजों तक ही सिमट कर रह गई है। हाल ही में सीतामढ़ी को जब नगर निगम का दर्जा मिला तो यहां भी उम्मीद जगी थी कि यह सपना साकार हो जाएगा, लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी। शहर की खासियत

मतदान कार्य में महिला सशक्तीकरण की दिखेगी झलक यह भी पढ़ें
मोतिहारी, महात्मा गांधी की कर्मभूमि एवं चंपारण का मुख्यालय है। इस कारण यहां के रेलवे स्टेशन का नाम बापूधाम मोतिहारी रखा गया है। यह सत्याग्रही बापू की कर्मभूमि और अंग्रेजी के प्रसिद्ध साहित्यकार जार्ज आरवेल की जन्मभूमि है। साथ ही मोतिहारी की सुंदरता में चार चांद लगाने वाली मोतीझील शहर के बीचोंबीच है। नप की बैठक में निगम बनाने का पास हुआ था प्रस्ताव
नगर परिषद की बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर नगर निगम बनाने के लिए हरी झंडी पूर्व में ही दे दी थी। इसके बाद नगर परिषद प्रशासन ने बंजरिया, तुरकौलिया और मोतिहारी अंचल की पंचायत स्थित गांवों को जोड़कर नजरी नक्शा तैयार किया। नक्शा के अनुसार, पंचायतों के ग्रामों की जनसंख्या को जोड़ने पर कुल आबादी 2 लाख 13 हजार 4 सौ हो जाएगी। एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्तावित नगर निगम की चौहद्दी
- पूरब-मोतिहारी प्रखंड

- पश्चिम-तुरकौलिया प्रखंड एवं बंजरिया प्रखंड
- उत्तर-मोतिहारी प्रखंड एवं बंजरिया प्रखंड
- दक्षिण- मोतिहारी प्रखंड एवं तुरकौलिया प्रखंड जोड़े जाने वाली पंचायतों के गांवों की संख्या -बंजरिया राजस्व ग्राम-बंजरिया-थाना नंबर-107-जनसंख्या-2805
-बंजरिया राजस्व ग्राम- बंजरिया-थाना नंबर-108-जनसंख्या-1569
-बंजरिया राजस्व ग्राम-पीपरा थाना नंबर-110-जनसंख्या-755
-बंजरिया राजस्व ग्राम-तरकुलवा-थाना नंबर-106-जनसंख्या-3862
-बंजरिया राजस्व ग्राम-रतनपुर-थाना नंबर-111- जनसंख्या-398
-बंजरिया राजस्व ग्राम-सिघिया हिवन-थाना नंबर-113 जनसंख्या-2902
-बंजरिया राजस्व ग्राम-सिघिया सागर -थाना थाना नंबर-109-जनसंख्या-1827
-बंजरिया चैलाहा-थाना नंबर-102 जनसंख्या-2608
-तुरकौलिया राजस्व ग्राम-रघुनाथपुर-थाना नंबर-103-जनसंख्या-10536
-तुरकौलिया राजस्व ग्राम-लक्ष्मीपुर वृत-थाना नंबर-171-जनसंख्या-642
-तुरकौलिया राजस्व ग्राम-लक्ष्मीपुर-थाना नंबर-172-जनसंख्या-4878
-तुरकौलिया राजस्व ग्राम-हरदियां- थाना नंबर-174 जनसंख्या-10892
-मोतिहारी राजस्व ग्राम-अमर छतौनी थाना नंबर-221-जनसंख्या-3595
-मोतिहारी राजस्व ग्राम-बरकुरवा-थाना नंबर-160-जनसंख्या-703
-मोतिहारी राजस्व ग्राम हरियन छपरा-थाना नंबर-162 जनसंख्या-1603
-मोतिहारी राजस्व ग्राम सैयनगर- थाना नंबर-161-जनसंख्या-788
-मोतिहारी राजस्व ग्राम-लोक्सा- थाना नंबर-163 जनसंख्या-528
-मोतिहारी राजस्व ग्राम-रुपडीह- थाना नंबर-159-जनसंख्या-2528
-मोतिहारी राजस्व ग्राम-जमला-थाना नंबर-123-जनसंख्या-1318
-मोतिहारी पंचायत पतौरा-राजस्व ग्राम-पतौरा टोला भटहां-थाना नंबर-222-जनसंख्या-400
-मोतिहारी राजस्व ग्राम-पतौरा लाला टोला-थाना नंबर-199 -जनसंख्या-1197
-मोतिहारी राजस्व ग्राम-बसवरिया-थाना नंबर-197-जनसंख्या-2000
-मोतिहारी पंचायत-रामगढ़वा-राजस्व ग्राम-मलकौनिया-थाना नंबर-124 जनसंख्या-742
-मोतिहारी पंचायत-रामगढ़वा-राजस्व ग्राम-नंदपुर-थाना नंबर-120-जनसंख्या -1178
-मोतिहारी पंचायत-रामगढ़वा-राजस्व ग्राम- महमूदनगर-थाना नंबर-119-जनसंख्या-570
-मोतिहारी पंचायत राजस्व ग्राम-चंद्रहिया-थाना नंबर-193-जनसंख्या-3600
-मोतिहारी पंचायत राजस्व ग्राम-बैरिया-थाना नंबर-192-जनसंख्या-1946
-मोतिहारी पंचायत राजस्व ग्राम-बनकट-थाना नंबर-194-जनसंख्या-3855
-मोतिहारी पंचायत राजस्व ग्राम फुर्सतपुर-थाना नंबर-208-जनसंख्या-312
-मोतिहारी पंचायत बरियारपुर-राजस्व ग्राम-बड़ा बरियारपुर-थाना नंबर-196 जनसंख्या-12896
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार