मतदान केंद्रों पर होगा चुनावी पाठशाला का आयोजन

संवाद सहयोगी, लखीसराय : विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करके मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सभी मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से वोटरों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आदेश जारी कर सभी बीडीओ को संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ को यह जिम्मेदारी दी है। खासकर महिला वोटरों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रेमलता ने बताया कि मतदान से दो दिन पूर्व तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें मतदाताओं को चुनाव संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में पूर्व से मतदाता जागरुकता के लिए गठित न्यू वोटर्स क्लब, फ्यूचर वोटर्स क्लब को भी सक्रिय कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

सीआरपीएफ जवानों ने लगाई पांच किलोमीटर की दौड़ यह भी पढ़ें
चुनावी पाठशाला में बीएलओ करेंगे जागरूक
जिले के 68 सरकारी विद्यालयों में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें मतदाताओं को सूची से संबंधित प्रपत्र छह, सात, आठ, आठ-ए सहित वोटर हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 1950 की जानकारी दी जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी मतदाताओं को मास्क पहनकर मतदान करने एवं बूथ पर शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए मतदान करने को जागरूक किया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर ह्वील चेयर की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक चुनाव पाठशाला का भी गठन किया जाएगा जिसमें 14 से 18 आयु वर्ग के वैसे बच्चों को रखा जाएगा जो विद्यालय से बाहर हैं। इसकी देखरेख बीएलओ करेंगे। क्लब के माध्यम से भावी मतदाताओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए एक अच्छा मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना है। पांच शिक्षण संस्थानों में कार्यरत है न्यू वोटर्स क्लब वोटर जागरुकता के लिए जिला अंतर्गत डायट लखीसराय, केएसएस कॉलेज लखीसराय, महिला कॉलेज बड़हिया, बीएनएम कॉलेज बड़हिया, इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ में न्यू वोटर्स क्लब की स्थापना पूर्व में ही कि गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संबंधित संस्थानों के प्राचार्य को जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। इसके अलावा जिले के 30 सरकारी विद्यालयों में फ्यूचर वोटर्स क्लब की स्थापना की गई है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार