न्याय दिलाने की मांग के लिए शहर में निकाला कैंडल मार्च

किशनगंज। उत्तर प्रदेश के हाथरस की पीड़िता को महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। बुधवार की देर शाम को कैंडल मार्च निकाल गांधी चौक पहुंचे भीम आर्मी के सदस्यों ने मृतक पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष दीप चंद्र रविदास ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

मुद्दा ये नहीं कि दर्दनाक घटना किसके साथ हुआ है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि घटना एक लड़की के साथ हुई है। जिसके लिए सरकार को अवश्य ही ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इस समय देश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर सरकार का विशेष जोर है। लेकिन जरुरी यह है कि बेटियां सुरक्षित माहौल में स्कूल, कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ सके। कुछ असामाजिक प्रवृति के लोग समाज में जातिवाद का सहारा लेकर समाज को बांटने की कोशिश में हैं। भीम आर्मी मृतका को न्याय दिलाने किे लिए संघर्ष करता रहेगा। इस दौरान मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष सुनील राम, इजाजउद्दीन, नगीना, जहांगीर खान, सोनू रविदास समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
आखिर कब ठाकुरगंज बनेगा अनुमंडल यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार