किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश से हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटपाट

हाजीपुर । वैशाली जिले में अपराधियों के बुलंद हो रहे हौसले का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है कि दिनदहाड़े अतिव्यस्तम नया गंडक पुल पर हथियार के बल पर किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश को अपराधियों ने लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल भागे। इस घटना ने नए गंडक पुल पर पुलिस की गश्ती की पोल खोलकर रख दी है। इस प्रकार की शायद यह जिले की पहली घटना है। प्रधान न्यायाधीश ने इस मामले की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई है। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है तथा पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

बिदुपुर में दो हजार लोग 107 की कार्रवाई के लिए चिह्नित यह भी पढ़ें
घटना के संबंध में बताया गया है कि हाजीपुर की मजिस्ट्रेट कालोनी निवासी एवं वैशाली जिला किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश कुमार गिरीन्द्र गौरव गुरुवार की सुबह अपने स्थायी निवास स्थान पटना के राजीव नगर से हाजीपुर के लिए अपनी बाइक से चले थे। उनकी बाइक नये गंडक पुल से गुजर रही थी कि एकाएक एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक को आगे से घेरकर रोक लिया तथा बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने उन्हें कट्टा सटा दिया। इसके बाद वे भागने का प्रयास करने लगे कि दूसरी बाइक से भी अपराधी उस स्थल पर पहुंच गया और उसने भी न्यायाधीश पर कट्टा तान दिया। उसके बाद उन सभी ने मिलकर उन्हें जान से मार देने की धमकी देते हुए उनके गले से सोने की चेन, हनुमानी तथा पर्स जिसमें नकद 1070 रुपये, बाइक के कागजात, आधार कार्ड, एसबीआइ का एटीएम, ड्राइविग लाइसेंस एवं हाईकोर्ट का पहचान पत्र था, लूट लिया और भाग निकले। इस मामले की प्राथमिकी प्रधान न्यायाधीश ने नगर थाना में दर्ज कराते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार