तीन प्रधानचार्य सहित नौ शिक्षकों से स्पष्टीकरण

बेगूसराय। जिला शिक्षाधिकारी ने तीन एचएम सहित नौ शिक्षकों से अलग-अलग कारणों में जवाब तलब किया है। डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने विभिन्न पत्रों के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल बनहरा तेघड़ा की प्रभारी प्रधानाध्यापक रेणु कुमारी सहित उसी स्कूल के शिक्षक राम पासवान, धनंजय कुमार, सुनील कुमार, श्रीराम पासवान से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीईओ ने ये जवाब बीईओ द्वारा विद्यालाय के निरीक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण पूछा गया है। वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनहरा के एचएम और शिक्षक राहुल कुमार से जवाब मांगा गया है। शिक्षक राहुल कुमार बीईओ के जांच के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए थे, वहीं एचएम द्वारा विद्यालय का अभिलेख बीईओ को नहीं दिया गया था। जबकि बेगूसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय मिर्जापुर वनद्वार के एचएम और शिक्षिका द्रोपदी कुमारी मामले में भी स्पष्टीकरण किया गया है।

जिले में 16 और मिले कोरोना संक्रमित, 27 व्यक्ति किए गए डिस्चार्ज यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार