एक ट्रक शराब जब्त, चालक और कारोबारी गिरफ्तार

वैशाली । गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने महात्मा गाधी सेतु मार्ग पर पुराने टोल प्लाजा के निकट गुरुवार को एक ट्रक शराब जब्त की गई। पुलिस ने ट्रक से अंडा के कार्टन में छिपाकर रखी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक और शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि टोल प्लाजा के पास जाम की वजह से महाराष्ट्र नंबर का एक ट्रक खड़ा था, जिसपर अंडा के क्रेट लोड थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि महाराष्ट्र नंबर के एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को रोक कर जाच शुरू की तो ट्रक पर अंडा रखने वाले क्रेट लोड दिखे। जब इसे खोलकर देखा गया तो अंदर में शराब के कार्टन थे।
सोनपुर के दियारा इलाके में नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ यह भी पढ़ें
इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना पर ले आई। ट्रक से शराब का कार्टन उतारे गए और गिनती की गई तो तीन सौ से ऊपर कार्टन मिले। इन कार्टन में कई ब्राड की विदेशी शराब थी। पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की कीमत खुले बाजार में 25 लाख रुपये से ऊपर है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए शराब कारोबारी से पूछताछ की तो उसने बताया वह पटनासिटी का रहने वाला है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार