एमयू के निरीक्षण दल के सदस्यों ने कई कॉलेजों का किया निरीक्षण

-मुंगेर विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में नए विषयों की पढ़ाई शुरू करने की कवायद तेज

जागरण संवाददाता, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपने कई कॉलेजों में नए विषयों की पढ़ाई आरंभ करने की कवायद तेज कर दी है। गुरुवार को मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण दल के सदस्यों द्वारा विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों का निरीक्षण किया। ताकि, सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के साथ ही इन कॉलेजों में जल्द से जल्द नए विषयों की पढ़ाई शुरू की जा सके। मुंगेर विश्वविद्यालय के महाविद्यालय निरीक्षक सह प्रभारी कुलसचिव डॉ. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि गुरुवार को दो अलग-अलग तीन सदस्यीय टीमों द्वारा एमयू के एसकेआर कॉलेज बरबीघा और एसके कॉलेज लोहंडा का निरीक्षण किया। दोनों तीन सदस्यीय समितियों द्वारा जहां एसकेआर कॉलेज बरबीघा में भूगोल और सोसोलॉजी विषयों की पढ़ाई शुरू करने को लेकर कॉलेज का निरीक्षण किया। वहीं एसके कॉलेज लोहंटा में वोकेशनल विषय के बीबीए विषय की पढ़ाई आरंभ किए जाने को लेकर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि एसकेआर कॉलेज बरबीघा में भूगोल और सोसोलॉजी विषयों की पढ़ाई आरंभ करने के लिए एमयू के डीएसडब्लू डॉ. अनुप कुमार, जमालपुर कॉलेज जमालपुर के शिक्षक डॉ. मुकेश कुमार तथा आरडी कॉलेज शेखपुरा के शिक्षक डॉ. अमित कुमार द्वारा कॉलेज का निरीक्षण किया गया। जबकि एसके कॉलेज लोहंडा में बीबीए विषय की पढ़ाई शुरू करने को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ. अजय कुमार, आरडी एंड डीजे कॉलेज के वाणिज्य विभाग के शिक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता और एसके कॉलेज लोहंडा के चंद्रमा सिंह ने कॉलेज का निरीक्षण किया।
ग्रीन चैनल प्रणाली पर आयोजित हुई वर्चुअल कार्यशाला यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार