विधानसभा चुनाव के लिए सात हजार वाहनों की होगी जरूरत

मोतिहारी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों ने काम की गति तेज कर द है। बूथों की संख्या बढ़ाए जाने के कारण एक तरफ जहां मतगणना केंद्र बढ़ाए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ वाहनों की जरूरत भी अधिक होगी। दो चरणों में होने वाले 12 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के दौरान सात हजार छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत होगी। वाहन कोषांग प्रभारी सह डीटीओ अनुराग कौशल सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जा रहा है। बताया कि चुनाव में अधिकतर म्रझोले वाहनों की जरूरत होगी। वाहन मालिकों से अपने वाहनों को स्वयं जमा कराने के लिए कहा जाएगा। चुनाव कार्य की सुविधाओं को देखते हुए चार जगहों पर वाहनों को रखने की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता के अनुरूप मतगणना केंद्रों के मैदान में वाहनों को रखा जाएगा। इससे मतदानकर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। मुंशी सिंह कॉलेज, एलएनडी कॉलेज व जिला स्कूल के अलावा पुलिस लाइन में वाहन कोषांग बनाए जाएंगे। यहीं से मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों तक भेजने की व्यवस्था होगी। साथ ही मतदान के बाद वे पुन: यही वापस आएंगे। वाहन भाड़ा का होगा ऑनलाइन भुगतान

मनरेगा पार्क में चलाया स्वच्छता अभियान यह भी पढ़ें
इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर सुगम वेबसाइट बनाई गई है। इसपर संबंधित हर प्रकार की जानकारी वाहन मालिकों को मिलेगी। ऑनलाइन ईसी के माध्यम से वाहन मालिकों को भाड़ा का भुगतान किया जाएगा। बताया गया कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 15 फीसद भाड़े में वृद्धि की गई है। साथ ही माइलेज को भी घटाया गया है। इससे वाहन मालिकों को लाभ मिलेगा। बताया कि वाहन कोषांग पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है। चुनाव में वाहन मालिक स्वेच्छा से अपने वाहनों को दे सकते हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार