डीएसपी ने मारपीट की घटना मामले का किया पर्यवेक्षण

समस्तीपुर। पटोरी डीएसपी विजय कुमार ने हलई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर कौवा वार्ड संख्या 10 में थाना कांड संख्या 89/19 मामले में लूटपाट एवं मारपीट कर घायल कर दिए जाने की घटना की सीडी देखकर मामले का पर्यवेक्षण किया। विदित हो कि माकपा कार्यकर्ताओं के द्वारा इस मामले से एक शिक्षक मुकेश कुमार सहित अन्य आरोपितों को मामले से बरी करने के लिए थाने का घेराव किया गया था। डीएसपी ने माकपा नेता भोला प्रसाद दिवाकर सहित अन्य लोगों एवं मामला दर्ज कराने वाले को सामने बिठाकर दोनों पक्षों को रात में मारपीट एवं लूटपाट की घटना के संबंधित सीडी देख कर मामले का पर्यवेक्षण किया। माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा सीडी देखने के बावजूद अन्य लोगों को निर्दोष बताते हुए बरी किए जाने की फिर से मांग की गई। डीएसपी के अनुसार मामला पुलिस महानिरीक्षक तक पहुंची है। इसलिए आगे की कार्रवाई का निर्णय निर्देश मिलने के बाद किया जाएगा। मौके पर हलाई ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल एवं मामले के अनुसंधानकर्ता मौजूद थे।

जल निकासी व बांध काटने को ले दो पक्षों में तनाव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार