चुनाव कार्य को समय से करें पूर्ण : डीएम

खगड़िया। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से की जा रही है। निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, गश्ती दल व गश्ती दल दंडाधिकारियों की नियुक्ति के साथ उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने के कार्य के तहत शिड्यूल भी जारी कर दिया है। डीएम ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण में ससमय भाग लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि मतदान संबंधी सभी कार्यों को हर हाल में समय पर पूरा करें। इसके लिए आपसी समन्वय बनाए रखें।


जेएनकेटी में कल प्रशिक्षण
मतदान को लेकर नियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण दो पालियों में तीन अक्टूबर को और द्वितीय प्रशिक्षण 12 अक्टूबर को होगा। प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण चार अक्टूबर को व द्वितीय प्रशिक्षण 13 अक्टूबर को होगा। द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण पांच तथा द्वितीय प्रशिक्षण 14 अक्टूबर को होगा। तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण छह तथा द्वितीय प्रशिक्षण 15 अक्टूबर को होगा। गश्ती दल दंडाधिकारियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण सात व द्वितीय प्रशिक्षण 16 अक्टूबर को होगा। तृतीय चरण में 28 व 29 अक्टूबर को मतदान दल तथा 30 अक्टूबर को गश्ती दंडाधिकारियों व माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है। मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण छह व आठ अक्टूबर को होगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार