प्रतिभागियों ने पौष्टिक व्यंजनों का किया प्रदर्शन

समस्तीपुर। खाद्य निगम मंडल कार्यालय में गुरुवार को ततृीय पोषण माह का समापन किया गया। इस असवर पर मंडल कार्यालय में कार्यरत प्रतिभागियों ने पाक कला का प्रदर्शन किया। इसमें रागी, बाजरे तथा मक्के की रोटी, सलाद, शकरकंद, ड्राइ फ्रुट, हलवा इत्यादी पौष्टिक व्यजनों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल प्रबंधक अनिल कुमार ने दैनिक खानपान में संतुलित आहार के महत्व तथा पौष्टिक फल-सब्जियों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए लिए संतुहित और पौष्टिक आहार जरुरी है। सभी कर्मियों ने समाज में लोगों को पोषण के संबंध में जागरुक करने का संकल्प लिया। मौके पर सुप्रिया रानी, कीर्ति, अमित कुमार पासवान, सिकंदर कुमार, वीरेन्द्र कुमार सिंह, दीपक, शशिकांत, सौरभ कुमार, सावित्री देवी, पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे।

जल निकासी व बांध काटने को ले दो पक्षों में तनाव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार