राशन कार्ड में गड़बड़ी से लाभुक परेशान

सहरसा। कोरोना काल में सरकारी आदेश के तहत लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में तो राशन कार्ड बनवा दिया गया है, लेकिन ऑपरेटर की लापरवाही का खामियाजा लाभुकों को भुगतना पड़ रहा है। राशन कार्ड बनाने में ऑपरेटर की गलती के कारण लाभार्थियों का कार्ड पंचायत एवं प्रखंड के अलावे दूसरे प्रखंड के नाम जारी कर दिया गया। जिससे लाभार्थियों को अपने ही कार्ड का पता लगाने के लिए पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। लाभुक मजबूरन बचौलियों के चक्कर में भी फंस रहे हैं। मोहनपुर पंचायत के लाभार्थी मिथलेश साह,सज्जन साह,दिनेश साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि ऑपरेटर की गलती के कारण परेशानी हो रही है। कार्ड में गड़बड़ी रहने के कारण डीलर भी अपनी मर्जी से अनाज देता है।

1056 की जगह 56 सौ रुपये में दलाल ने दे दिया वेटिग टिकट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार