जीवीका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

संवाद सूत्र, संग्रामपुर (मुंगेर) : विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चला कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जीविका दीदियों द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में जगह जगह शारीरिक दूरी एवं मास्क की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए दीदीयों को इकठ्ठा कर मतदान के महत्व एवं मताधिकार के बारे में जानकारी दी जा रही है। बुधवार को प्रखंड़ परियोजना प्रबंधक निहारिका राज एवं प्रखंड क्षेत्रीय समन्यवयक अमित कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के ददरीजाला पंचायत भवन में ग्रामीण महिलाओं के बीच मतदाता जागरुकता अभियान चला कर मतदान के लिए शपथ ग्रहण तथा समूहों द्वारा मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में क्षेत्रीय समन्वयक ने बताया कि इसी प्रकार संपूर्ण जिले में स्वीप अभियान के अंतर्गत जीविका दीदियों द्वारा ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सीसी अर्चना कुमारी, पंकज कुमार, सीएफ रजनी कुमारी, बीके रोहन कुमार आदि उपस्थित थे।

नहर में डूबने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार