मंगल डेयरी में छापेमारी बिजली चोरी पकड़ी गई

मोतिहारी। कोटवा कदम चौक के समीप स्थित मंगल डेयरी में विद्युत विभाग की पटना एसटीएफ की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ छापेमारी कर बिजली चोरी का मामला उजागर किया है। एसटीएफ टीम का नेतृत्व संजय कुमार सिंह व सुनील कुमार कर रहे थे। वहीं स्थानीय अधिकारियों में कार्यपालक अभियंता शेखर कुमार व सहायक अभियंता सुनील रंजन कुमार मौजूद थे। अधिकारियों ने मंगल दूध उत्पादन फैक्ट्री में चोरी से बिजली उपयोग करने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया है।

पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि कोटवा पीएसएस के निकट मंगल पियोर नामक दूध पैकेजिग कंपनी में गुरुवार को छापेमारी की गई। पाया गया कि मेन मीटर से पहले ही कॉपर वायर से लूप बना बाइपास करके बिजली की चोरी की जा रही है। मामले को लेकर डेयरी के हिमांशु सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कंपनी पर पूर्व से 10 लाख 91 हजार 419 रुपये का बकाया चल रहा था। जांच के दौरान चोरी से विद्युत का उपयोग करने के मामले में 11 लाख जुर्माना सहित कुल 22 लाख 398 रुपये की बकाया की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। छापेमारी दल में कोटवा पीएसएस के अमित कुमार, रोहित राज, लालकेश्वर कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। विद्युत चोरी मामले में पूछे जाने पर दिल्ली से दूरभाष पर हिमांशु सिंह ने बताया कि साजिश के तहत उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार