चारों विधानसभा में सिर्फ चैनपुर के लिए बिका तीन नाजिर रसीद,

संवाद सहयोगी,भभुआ: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के प्रथम चरण के लिए एक अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। इसको लेकर जिले के दोनों अनुमंडल में सभी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई थी। भभुआ अनुमंडल में सभी विधि व्यवस्था तैयार कर ली गई थी। गुरूवार को भभुआ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करने का काम प्रारंभ हुआ। चैनपुर के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय में तथा भभुआ विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय के नाजिर रसीद कटना शुरू हुआ। पहले दिन दोनों विधानसभा के लिए कोई भी नामांकन नहीं किया। पहले दिन भभुआ विधानसभा के लिए एक भी न तो नामांकन हुआ और न ही नाजिर रसीद कटा। चैनपुर विधानसभा के लिए पहले दिन तीन अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद खरीदा। हालांकि दोनों विधानसभा से कोई भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। इस दौरान बैरिकेडिग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस बल तैनात रहे। कितने लोग पहले दिन जाकर नामांकन के बारे में पता किए। जबकि भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी सह भभुआ विधानसभा 205 निर्वाची पदाधिकारी जन्मेजय शुक्ला तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता सह चैनपुर विधानसभा 206 के निर्वाची पदाधिाकरी एहसान अहमद पूरे दिन नामांकन का इंतजार करते रहे। पहले दिन किसी ने आकर नामांकन नहीं किया। हालांकि चैनपुर विधानसभा के लिए तीन लोगों ने एनआर खरीदा है। जानकारी के मुताबिक एक अक्टूबर से आठ तक नामांकन होगा। नौ अगस्त को स्क्रूटनी होगी। वहीं 12 को नाम वापसी होगा। उसके बाद चुनाव चिह मिलने की उम्मीद होगी। ज्ञात हो कि सामान्य जाति तथा पिछड़ी जाति के लिए दस हजार रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए पांच हजार रूपये का नाजिर रसीद खरीदना है। सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम - हालांकि पहले दिन किसी ने नामांकन तो नहीं किया। लेकिन इसको लेकर पुलिस बल काफी संख्या में तैनात रहे। अनुमंडल कार्यालय के बाहर से ही वाहनों के आने पर रोक लगा दी गई थी। मात्र अभ्यर्थी को ही आने की अनुमति थी। जानकारी के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी।

चोरी के बाद अपहरण व झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी, प्राथमिकी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार