पीरो में 150 लोगों का कोरोना टेस्ट, सभी निगेटिव

आरा। पीरो प्रखंड के अलग अलग स्थानों पर आयोजित शिविर में गुरुवार को कुल 150 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार के अनुसार प्रखंड के अमई गांव में आयोजित शिविर में 55 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो में 95 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया । इस दौरान कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया । डॉ राजीव कुमार के अनुसार यहां बुधवार को पॉजिटिव पाए गए दो लोगों को छोड पिछले सात दिनों के दौरान एक भी पाजिटिव केश नहीं मिला है । डॉ राजीव की माने तो यहां संक्रमितों की संख्या लगातार कम होती जा रही है । वैसे गत सोमवार को भी प्रखंड के औरैयाटोला में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन पिछले एक महीने के आंकडों के अवलोकन से पता चलता कि इस दौरान लगभग पांच हजार लोगों की हुई जांच में महज 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ रही है ।गत सोमवार को मिले दो पॉजिटिव लोगों को छोड़ दें तो अब तक के आंकडों से स्थानीय लोगों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत महसूस की है ।

बाइक चोरी के विवाद को लेकर झड़प, दो की पिटाई यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार