जल निकासी व बांध काटने को ले दो पक्षों में तनाव

समस्तीपुर। बांध काटने के कारण पटोरी प्रखंड के सिरदिलपुर सुपौल पंचायत के दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया है। साथ ही गांव के वार्ड संख्या 6 में स्थित केल्हुआरा टोला जलमग्न हो गया है। इस टोले के लगभग तीन दर्जन से अधिक घर जलमग्न हो गए हैं। साथ ही सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी फसल डूब गई है। ज्ञात हो कि वाया नदी एवं बरसात के पानी से उत्पन्न जलजमाव की समस्या को लेकर पंचायत के एक हिस्से के लोगों ने रेलवे की भूमि पर बने बांध को काट दिया। जिससे गांव के बड़े भाग और रिहाईशी इलाकों में पानी भर गया। बाद में लोगों ने उस बांध को बंद कर दिया। तनाव की स्थिति में मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गया। बाद में समीप के ही एक दूसरे बांध को एक पक्ष के लोगों ने बंद कर दिया। पंचायत के लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों एवं प्रखंड प्रमुख से की है। अधिकारियों ने स्थल पर आकर स्थिति का जायजा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपौल गांव के समीप 1971 में रेलवे की भूमि में मिट्टी डालकर जल के प्रवाह को रोकने के लिए एक छोटा बैरियर बनाया गया था। इस वर्ष रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कारण बांध का स्वरुप बिगड़ गया। इसके कारण पानी पंचायत के एक बड़े हिस्से में होने लगा। जब पानी तेजी से नए क्षेत्र में फैलने लगा तो पंचायत के कुछ लोगों ने आकर मिट्टी को काट दिया। उच्चाधिकारियों से लोगों ने समस्या के शीघ्र निदान की मांग की है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार