लगातार बारिश से कई बीघे में लगी अरहर की फसल बर्बाद



संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर): बीते दिनों लगातार हुई बारिश के कारण खेतों में लगी अरहर की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। फसल के पूरी तरह से सूख जाने के कारण किसानों की काफी क्षति हुई है। किसानों ने कहा कि लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया। जिसके कारण अरहर के पौधे पूरी तरह सूख गए। काफी नुकसान हुआ है। खेत में लगी फसल बर्बाद हो जाने के कारण हमलोगों की पूंजी भी डूब गई। किसान अमित कुमार, भगवान प्रसाद शर्मा, प्रमोद मंडल, नागेश्वर मंडल, गणेश मंडल आदि ने बताया कि हमलोगों ने अरहर की फसल बाढ़ आने के पूर्व लगाई थी। चारों तरफ से बांध तथा सड़क रहने के कारण बाढ़ का पानी इस में प्रवेश नहीं कर पाया था। जिसके कारण फसल पूरी तरह से बच गई थी । अरहर की फसल फूल देने वाली थी। लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो जाने के कारण फसल बर्बाद हो गई। जुताई के पैसे भी नहीं निकल पाए हैं। किसानों ने सरकार से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है।
नहर में डूबने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार