मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन अपराधियों में से एक ग्रामीणों ने पकड़ा

संवाद सूत्र, कोचस : रोहतास। कोचस-खुदरु लिक पथ पर सारोसेर गांव के बधार में गुरुवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने सारोसेर निवासी एक युवक को कट्टा दिखाकर उसकी मोबाइल छीन ली। पीड़ित युवक धनजीत कुमार के हल्ला पर ग्रामीणों ने घटना के बाद भाग रहे बाइक सवार तीन अपराधियों में से एक को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश बाइक छोड़कर भागने में कामयाब रहे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकडे़ गए अपराधी को कब्जे में लेते हुए चोरी में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक भी जब्त कर ली है।

जानकारी के अनुसार सारोसेर गांव निवासी धनजीत कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ देर शाम कोचस से गांव लौट रहा था कि पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी उन्हें रोकर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर कट्टा दिखाकर धनजीत का मोबाइल भी छीन लिए। इस बीच भुक्तभोगी युवकों द्वारा शोर मचाने पर बधार में मौजूद ग्रामीण भाग रहे चोरों का पीछा करने लगे। इसी क्रम में कोरीगावां के समीप एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। जबकि दो बाइक छोड़कर भाग निकले। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से छिनैती कर रहे एक चोर को पकडा़ गया है, जो विक्की उर्फ भुवर ग्राम रामपुर, जिला बलिया, उतर प्रदेश का निवासी है। वह कोचस में मिठाई दुकान पर रहता था। विक्की द्वारा घटना में संलिप्त दो अन्य साथियों का भी नाम बता दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
फोटो संख्या-11 : एएस कॉलेज में एनएसएस ने मनाई गांधी जयंती यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार