जमानत पर रिहा हुए लोगों की जन्मकुंडली खंगालने में जुटी पुलिस

बिहारशरीफ। चुनावी तापमान बढ़ने के साथ ही अस्थावां पुलिस भी वैसे लोगों की जन्मकुंडली निकालने लगी है जो जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं। स्थानीय स्तर पर लोगों को डराना धमकाना जिनका पेशा रहा है या जिनके बारे में ये आशंका है कि चुनाव में वह उपद्रव कर सकते हैं या जो मतदाताओं को डरा धमाका कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में खलल डाल सकते हैं। उन पर लगाम लगानी शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि करीब आठ लोगों पर धारा 110 के तहत कार्रवाई की गई है। लगभग सात लोगों पर गंभीर आरोपों के कारण सीसीए की करवाई की गई है। 401 चिह्नित लोगों को 107 के तहत नोटिस भेजा गया है। गुंडा पंजी में दर्ज कई आरोपितों का निधन हो चुका है। कई लोग चलने फिरने से भी लाचार हो चुके हैं। कई लोगों ने अपने जीवन यापन का जरिया बदला है। उन लोगों का नाम गुंडा पंजी से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजी में दर्ज लगभग 25 लोगों को ही परेड करवाया गया है।

पेयजल की समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने खाली बर्तन लेकर किया हंगामा यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि आगामी छह अक्टूबर को अस्थावां थाना एवं सारे थाने में कैंप लगाकर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 107 के तहत नोटिस पाने वालों से बांड भरवाया जाएगा। साथ ही साथ वर्षो से मामूली आरोपों के कारण वर्षो से मुकदमे का दंश झेल रहे आरोपितों को भी राहत देने की अनुशंसा की जाएगी। पुलिस कोषांग पदाधिकारी इन्द्र कुमार झा ने कहा कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में प्रशासन की मदद करें। बिना किसी डर लोभ लालच के अपना मतदान निर्भीक रूप से करें। उपद्रवियों की शिकायत नजदीकी थाने में करें।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार