1262 लोगों पर 107 का चला डंडा, क्षेत्र में पुलिस चौकस

अररिया। स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो शांतिपूर्ण चुनाव में खलल डाल सकते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत लोगों को चिन्हित करने थाना स्तर पर खोजबीन जारी है। अब तक कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में 1262 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है जिनके विरुद्ध उक्त धारा के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। कुआड़ी और सोनामी गोदाम थाना अध्यक्ष नंदन कुमार नंदन ने बताया कि कुआड़ी ओपी क्षेत्र में एक सौ तथा सोनामी गोदाम ओपी क्षेत्र में 50 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है तो वहीं कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया की कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में 1112 लोगों पर कार्रवाई की गई है जिसमें 11 सौ लोगों पर 107 और 10 लोगों पर 110 तथा 2 लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है। छानबीन जारी है।

पूर्व प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास ने राजद का दामन थामा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार