बीडीओ ने वार्ड सदस्य व आवास सहायक पर दर्ज कराई प्राथमिकी

बेगूसराय। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरे के निर्माणाधीन घर को वार्ड सदस्य का घर बताकर दो किस्त की राशि भुगतान करने के मामले में भगवानपुर के बीडीओ मुकेश कुमार ने भिठसारी पंचायत के वार्ड संख्या- 7 के वार्ड सदस्य श्याम बिहारी महतो, आवास सहायक प्रशांत बरियार एवं चंद्रमोहन कुमार के विरुद्ध भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में वार्ड सदस्य एवं दोनों आवास सहायक पर लापरवाही एवं सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी में बीडीओ ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के निरीक्षण में पाया गया कि वार्ड सदस्य श्याम बिहारी महतो के आईडी नंबर क्च॥4019712 से वर्ष 2019-20 में आवास स्वीकृत हुआ तथा तत्कालीन आवास सहायक चंद्रमोहन कुमार के द्वारा 14 मार्च 2020 को प्रथम ़िकस्त की राशि चालीस हजार रुपये निर्गत किया गया। प्रथम ़िकस्त की राशि प्राप्त होने के पश्चात भी लाभुक द्वारा आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। आवास सहायक चंद्रमोहन कुमार के पंचायत स्थानांतरण के उपरांत वर्तमान आवास सहायक प्रशांत बरियार द्वारा बिना जांच किए दूसरे लाभुक शांति देवी के आईडी नं क्च॥3371650 पति राम चरित्र महतो के निर्माणाधीन आवास को वार्ड सदस्य श्याम बिहारी महतो का आवास मानते हुए दूसरी ़िकस्त का चालीस हजार रुपये 21अगस्त 2020 को भुगतान कर दिया गया। बीडीओ ने कहा कि श्याम बिहारी महतो को बिना आवास निर्माण किए ही अस्सी हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया, जो आवास सहायक प्रशांत बरियार की लापरवाही एवं सरकारी नियमावली का उल्लंघन है। बीडीओ ने यह भी कहा कि मामला तथ्य छुपाकर लाभ देने का भी है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह मामला वार्ड सदस्य एवं आवास सहायक की मिलीभगत से सरकारी राशि के दुरूपयोग का मामला भी है। बीडीओ मुकेश कुमार के आवेदन पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कांड संख्या 229/20 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

पति-पत्नी विवाद में बुरे फंसे विहिप नेता, थानेदार ने बचाई जान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार