आमसभा और रैली के लिए जिलाधिकारी ने तय किए स्थल

शिवहर । विधानसभा चुनाव के तहत राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों की आमसभा तथा रैली के लिए जिला प्रशासन ने प्रखंडवार स्थल तय कर दिए है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने स्थल तय करते हुए राजनीतिक दल व प्रत्याशियों को कोविड-19 से संबंधित मानक का पालन करने का आदेश दिया है। सभास्थल पर मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनर की उपलब्धता तथा हर हाल में शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने आमसभा और रैली की मॉनीटरिग के लिए सेक्टर हेल्थ रेगुलेटर की प्रतिनियुक्ति की है। जिलाधिकारी ने आमसभा और रैली के आयोजन के लिए शिवहर में बागमती प्रमंडल शिवहर, आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर, किसान मैदान समाहरणालय शिवहर व कुशहर हाईस्कूल, पिपराही में जियालाल कलावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबाकला व मध्य विद्यालय नारायणपुर, पुरनहिया में उच्च विद्यालय सोनौल सुल्तान, उच्च विद्यालय अदौरी और मध्य विद्यालय आशोपुर, डुमरी कटसरी में श्यामधारी यमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया गांव, रामलखन राय चंदेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालगढ़ व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भटहा परिसर को स्थल बनाया गया है। वहीं बेलसंड विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तरियानी प्रखंड के गोकुल जगत उच्च विद्यालय नरवारा, युगल किशोर जगत कॉलेज तरियानी, रामदेव रामभजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठमसौली, रामजानकी सूर्यदेव हाईस्कूल तरियानी छपरा, पंचायत सरकार भवन, वृंदावन, पंचायत सरकार भवन सलेमपुर व मध्य विद्यालय पचरा लक्ष्मीपुर को स्थल बनाया गया है।

शस्त्र सत्यापन का आज अंतिम मौका यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार