डायल 112 पर तत्काल मिलेगी सहायता

संवाद सहयोगी, किशनगंज : पुलिस के कार्य कलाप को और बेहतर बनाने के साथ आमजनों को बेहतर तरीके से सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर टाउन थाना में पुलिसकर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। टाउन थाना के अनुसंधान कक्ष में नोडल पदाधिकारी सह मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा ने इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम(इआरएसएस) लांच कर प्रशिक्षण दिया।

विधि शाखा प्रभारी श्याम किशोर यादव, टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की उपस्थित में पुलिसकर्मियों को तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार व सुमित कुमार ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को बताया गया कि हाल के दिनों में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम यानी इआरएस को लांच किया गया है। इसके अंतर्गत पूरे नंबर में 112 होगा। इस नंबर पर डायल कर कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में पुलिस से सुरक्षा ले सकता है। इस नंबर से सूचना मिलने के बाद शिकायत के समाधान के लिए आगे क्या-क्या प्रक्रिया की जानी है, इसकी जानकारी पुलिसकर्मियों को दी गई। अगर कोई व्यक्ति 112 नंबर पर डायल कर यह कहेगा कि वह कहीं फसा हुआ है। इसके बाद पुलिस फोन करने वाले का स्थान सॉफ्टवेयर के माध्यम से पता करेगी और पूरा लोकेशन भी ट्रैप हो जाएगा। सूचना मिलने के तुरंत बाद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी और पीड़ित को मदद पहुंचाएगी। 112 नंबर के कार्यरत हो जाने के बाद 100 सहित अन्य सारे टोलफ्री नंबर अब बंद हो जाएंगे। 112 नंबर पूरे देश के सभी राज्यों की पुलिस के लिए होगा। नोडल पदाधिकारी अजय कुमार झा ने बताया कि पुलिसिग के क्षेत्र में नित नए नए तकनीक इजाद हो रहे हैं। नई तकनीक के आने से आम जनता को काफी लाभ मिलेगा।
जूनियर शतरंज में रुशील झा बने चैंपियन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार