प्राइवेट कोचिग एसोसिएशन की हुई बैठक

खगड़िया । प्राइवेट कोचिग एसोसिएशन गोगरी जमालपुर की बैठक भीम बायोलॉजी क्लासेस जमालपुर में हुई। इस मौके पर भीम कुमार ने इंटर परीक्षा को लेकर कहा कि सारे कोचिग संस्थान कोरोना महामारी के कारण विगत छह महीने से बंद पड़े थे। शिक्षण संस्थान भी बंद थे। विद्यार्थियों का सिलेबस खत्म नहीं हुआ। शिक्षा विभाग ने कहा था कि इंटरमीडिएट के सिलेबस को 30 प्रतिशत तक कम किया जाएगा। लेकिन अभी तक इस ओर शिक्षा विभाग के द्वारा कोई प्रयास नहीं दिख रहा है। ऐसे में विद्यार्थी किस प्रकार से इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। संघ के अध्यक्ष सोहेल अंसारी ने कहा कि पहले शिक्षा विभाग सिलेबस कम करने पर विचार करें। जिससे छात्र- छात्राओं को परीक्षा देने में आसानी हो। संघ के कोषाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य की चिता नहीं कर रही है।

उपभोक्ताओं को सस्ती व बेहतर सेवा देना बीएसएनएल का मुख्य उद्देश्य : टीडीएम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार