थानाध्यक्ष ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, नुआंव: थानाध्यक्ष सुनित कुमार सिंह ने नुआंव थाना क्षेत्र के कई बूथों को शुक्रवार को निरीक्षण किया। बता दें कि थाना क्षेत्र में 56 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने मतदान केंद्र पर रैम्प, पेयजल, शौचालय, बिजली व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। मतदान केंद्र पर बीएलओ उपस्थित रहे। 56 मतदान केंद्र में कुछ विद्यालय में हैं तो कुछ पंचायत सरकार भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है। नुआंव थाना क्षेत्र में पांच पंचायत के सभी गांव हैं। नुआंव, पंजराव, एंवती, अकोल्हि व अखिनी हैं। विधानसभा के चुनाव को शांति पूर्वक करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कमर कस ली है। कहीं भी किसी तरह से कहीं भी चूक नहीं करना चाहती है । रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रखंड आते हैं, जिसमें नुआंव ,रामगढ, दुर्गावती शामिल है। जबकि नुआंव प्रखंड में 118 मतदान केंद्र है, जिसमे चार थाना के क्षेत्र आते हैं, नुआंव, रामगढ़, कुढ़नी, कुछिला है।

3511 की हुई जांच में दो मिले कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार