महिला कर्मियों को पदस्थापना वाले विस क्षेत्र में मिलेगी ड्यूटी

समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मतदान कराने के लिए इस बार काफी संख्या में महिला कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। हालांकि महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति उनके पदस्थापन वाले विधानसभा क्षेत्र में ही की जाएगी। लेकिन जिस मतदान केंद्र की मतदाता सूची में महिला कर्मी का मतदाता के रूप में नाम शामिल होगा। उस बूथ पर मतदान कर्मी के रुप में प्रतिनियुक्ति नहीं की जाएगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी कर दिया है। जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रकृति नयनम् ने बताया कि बिहार विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों का डाटाबेस का रेंडमाइजेशन एनआइसी के माध्यम से किया जाएगा। इस रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत मतदान के लिए प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों को उनके पदस्थापन वाले क्षेत्र की मतदाता सूची में प्रतिनियुक्ति की जानी है।

तीन दिनों से नहीं हो रही बिजली आपूर्ति यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार