उपभोक्ताओं को सस्ती व बेहतर सेवा देना बीएसएनएल का मुख्य उद्देश्य : टीडीएम

खगड़िया । दूरसंचार कार्यालय खगड़िया में बीएसएनएल की 20वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर केक काटे गए और बीएसएनएल के विकास का संकल्प लिया गया। कहा गया कि बीएसएनएल के ग्राहकों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बीते गुरुवार को बीएसएनएल खगड़िया में वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर टीडीएम सुनील कुमार पाठक, उपमंडल अभियंता चंद्रकांत कुमार, शशिकांत राम, लेखा पदाधिकारी मुकेश कुमार, जेटीओ शकील अहमद ने सामूहिक रूप से केक काटे। इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बेहतर सेवा मुहैया कराने की प्रतिज्ञा ली। टीडीएम सुनील कुमार पाठक ने कहा कि उपभोक्ताओं को सस्ती व बेहतर सेवा देना बीएसएनएल का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि जिले के गोगरी, मानसी, खगड़िया एवं महेशखूंट में उपभोक्ताओं को फाइबर टू द होम की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत कंज्यूमर्स को सस्ती दरों पर 100 एमबीपीएस स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। अब धीरे-धीरे गांवों में भी फाइवर टू द होम, एयर फाइबर हाई स्पीड की दिशा में पहल तेज कर दी गई है। इस मौके पर साकेत कुमार, तारकेश्वर कुमार, प्रमोद पटेल, कमल किशोर गुप्ता, वरुण कुमार समेत कई बीएसएनएल कर्मी मौजूद थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार