तीसरे दिन तक तारापुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के लिए कटा 10 एनआर, एक ने कराया नामांकन

मुंगेर । तारापुर विधानसभा क्षेत्र 164 के लिए निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद विगत एक अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक के लिए प्रारंभ हो गई। प्रथम दिन किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया था। पहले दिन कुल 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन शुल्क जमा कर एनआर कटवाया था। वहीं, दो अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण अवकाश था। शनिवार को तीसरे दिन कुल चार अभ्यर्थी ने एनआर कटाया। वहीं, शनिवार को दुर्गापुर निवासी रंजीत राम ने एसयूसीआइ उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराया। एक अक्टूबर को प्रथम एनआर निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कृष्ण वर्मा ने कटवाया। वहीं, पृथ्वीचक निवासी वीणा देवी, पोडिया संग्रामपुर निवासी प्रमोद कुमार सिंह , दुर्गापुर निवासी रंजीत राम, बेलबिहमा निवासी धर्मवीर कुमार पासवान, असरगंज निवासी रिकु कुमार ने भी एनआर कटाया। तीसरे दिन एनआर कटाने वाले में बरहट निवासी पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश, तारापुर जेपी हांस्पीटल के निर्देशक सर्वेश कुमार, महादेवपुर हवेली खड़गपुर निवासी अनिता देवी एवं झिकुली निवासी अजय मंडल प्रमुख हैं। इस प्रकार तीसरे दिन तक एनआर कटाने वाले की संख्या अनुमंडल के नाजिर राजीव प्रसाद के अनुसार 10 उम्मीदवार हैं। जबकि नामांकन करने का पहला खाता एसयूसीआई से खुला है। ---------------------- मुंगेर और जमालपुर में नहीं हुआ नामांकन मुंगेर : मुंगेर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए शनिवार को भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं कराया। मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा ने कहा कि शनिवार को किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं कराया और न ही किसी उम्मीदवार ने नामांकन को लेकर एनआर कटवाया।

छोड़ो अपना सारा काम पहले करें मतदान के नारों से गूंजायमन हुआ रेल नगरी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार