मननपुर बाजार को बदसूरत बना रहा कचरे की ढेर

लखीसराय । चानन प्रखंड क्षेत्र की हृदय स्थली मननपुर बाजार में जगह-जगह कचरे की ढेर इसे बदसूरत बना रही है। इससे दुकानदारों एवं ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि मननपुर बाजार इटौन पंचायत अंतर्गत है। यहां पंचायत स्तर से विकास का कार्य किया जाता है लेकिन यहां की समस्या से किसी को मतलब नहीं है। घर से लेकर दुकान तक के कचरे को लोग सड़क पर फेंक देते हैं। बाजार के हाईस्कूल रोड, रामपुर रोड, दुर्गा स्थान रोड, स्टेशन रोड, इटौन रोड में सड़क पर कचरे की ढेर रोज देखे जा सकते हैं। बारिश के बाद ये कचरे सड़क पर फैलकर बदबू फैलाता है। इससे महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कि घनी आबादी में कचरा इकट्ठा नहीं किया जा सकता है। इसलिए घनी आबादी से दूर जमीन की तलाश की जा रही है।

रामनगर बरतारा के शशि भूषण कुमार शांडिल्य बने एडीजे यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार