किशनगंज होकर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

संवाद सहयोगी, किशनगंज : यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पहली ट्रेन 02345/46 प्रतिदिन गुवाहाटी और हावड़ा के बीच चलेगी। आगामी छह अक्टूबर से इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा। 02346 डाउन प्रति दिन दोपहर 12.20 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी और न्यू अलीपुरद्वार, एनजेपी के रास्ते रात्री 8.42 बजे किशनगंज पहुंचेगी। जहां दो मिनट के ठहराव के बाद मालदा टाउन, रामपुर हाट, बोलपुर, वर्धमान, डानकुनी के रास्ते हावड़ा तक जायेगी। फिर 02345 अप सुबह 10.05 बजे हावड़ा से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी और रात्री 11.35 बजे किशनगंज पहुंचेगी। जहां दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना हो जायेगी। जबकि दूसरी ट्रेन 02507/08 सिल्चर और त्रिवेंद्रम सेंट्रल के बीच चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन आठ अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। 02508 प्रत्येक गुरुवार को रात्री 8.05 बजे सिल्चर से रवाना होगी और लामडिग, गुवाहाटी, एनजेपी के रास्ते सुबह 3.47 बजे किशनगंज पहुंचेगी। जहां दो मिनट के ठहराव के बाद हावड़ा, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा, के रास्ते त्रिवेंद्रम तक जायेगी। जबकि 02507 प्रत्येक मंगलवार शाम सात बजे त्रिवेंद्रम से सिलचर के लिए रवाना होगी।

नई कृषि नीति से बढ़ेगा किसानों का मुनाफा : डॉ. सोहाने यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार