उपभोक्ता ने बैंक मित्र पर लगाया 20 हजार रुपये नहीं देने का आरोप

खगड़िया । चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत खरैता गांव के एक बैंक मित्र द्वारा उपभोक्ता को जमा किए गए रुपये नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार दो वर्षों बाद यूनियन बैंक के बैंक मित्र द्वारा उपभोक्ता का 20 हजार रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मैजनी गांव निवासी गिरिधर सिंह ने शुक्रवार को चौथम थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई है। दिए आवेदन में उपभोक्ता ने कहा है कि उनका चौथम स्थित यूनियन बैंक की शाखा में खाता है। लेकिन वह रुपये की निकासी खरैता गांव निवासी बैंक मित्र बीके कुमार पासवान के यहां करते थे। आरोप लगाया कि बीते 19 एवं 21 सितंबर 2017 को ही दस-दस हजार रुपये की निकासी के लिए फिगर दिया था। उन्होंने कहा कि वह राशि सरकार द्वारा आवास योजना के रूप में मिली थी। अब वह राशि बैंक मित्र द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जब राशि मांगने जाते हैं तो कहा जाता है कि जहां जाना है जाओ। इधर आरोपी बैंक मित्र ने कहा कि उसका दो लाख रुपये खगड़िया में उच्चकों द्वारा छीन लिया गया था। जिस कारण गांव में तय हुआ था कि जिसका जितना रुपया है, आधा-आधा लेगा। उस वक्त 12 हजार रुपये दिए थे। शेष छोड़ने की बात कही गई थी। लेकिन अब मांग रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उपभोक्ताओं को सस्ती व बेहतर सेवा देना बीएसएनएल का मुख्य उद्देश्य : टीडीएम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार