बूढ़ीगंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से बढ़ी परेशानी

बेगूसराय। बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में गत एक सप्ताह से वृद्धि हो रही है। जिससे किसानों की चिता दुबारा बढ़ने लगी है। तटबंध के बाएं भाग में किसानों की लगी फसलें डूबने लगी है। बताते चले कि विगत दिनों बूढ़ी गंडक नदी में पानी काफी घट गई थी। अब एक बार फिर से जलस्तर बढ़ने लगा है। दुबारा फसल डूब जाने से किसानों की परेशानी काफी बढ़ गई है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से 87 सेंटीमीटर नीचे है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कनीय अभियंता रामप्रवेश कुमार ने बताया कि फिलहाल तटबंध की कोई खतरा नहीं है। इसलिए किसानों एवं आमजनों को घबराने की जरूरत नहीं है। विभाग तटबंधों पर नजर रखी हुई है। तटबंध पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक तटबंधों की लगातार निगरानी कर रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग तैयार है।

प्रसूता के परिजनों ने पीएचसी में किया हंगामा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार