16 कॉलेजों में अनुदान राशि वितरण को ले नौ अक्टूबर को होगी बैठक

भोजपुर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 16 संबद्धता प्राप्त कॉलेजों को सरकार द्वारा मिले अनुदान राशि के वितरण के लिए नौ अक्टूबर को कमेटी की बैठक होगी। कॉलेज इंस्पेक्टर, विज्ञान संकाय के प्रो. अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अनुदान वितरण को लेकर सरकार से मिले दिशा-निर्देश पर चर्चा होगी। इसके बाद कॉलेजों को यह राशि भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी पांच कॉलेजों के लिए अनुदान की राशि आ चुकी है। इसकी अद्यतन रिपोर्ट पर भी विचार के बाद उन्हें दिया जाएगा। वहीं संबद्ध कॉलेजों से कुल आय के शिक्षक व कर्मियों को वेतन मद में 70 फीसद राशि व 30 फीसद राशि विकास पर खर्च करने के लिए शपथ-पत्र लिया जाएगा। पिछले माह शिक्षा विभाग ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत 16 संबद्ध कॉलेजों के लिए अनुदान की राशि जारी किया था। यह राशि शैक्षणिक सत्र 2009-12 और 2010-13 के लिए है। सरकार ने संबंद्ध कॉलेजों के लिए विश्वविद्यालय को 34 करोड़ 58 लाख 66 हजार चार सौ रुपया दिया है। वहीं 13 कॉलेजों की अनुदान राशि रोक दी गई है। बताया कि अनुदान की राशि विद्यार्थियों के श्रेणीवार रिजल्ट के आधार पर जारी हुआ है। अनुदान का वितरण सिर्फ शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिया होगा। विधिवत नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को उनके आधार से लिक खातों में भुगतान किया जायेगा। साथ ही इसके लिए अलग से रोकड़-बही का संधारण होगा। बैठक में दोनों कॉलेज इंस्पेक्टर, सामाजिक विज्ञान के डीन प्रो. सत्यनारायण सिंह, वित्त पदाधिकारी, वित्तीय परामर्शी और एमबीए निदेशक शामिल होंगे।

बीएड कोर्स की काउंसिलिग के लिए सात से पंजीयन यह भी पढ़ें
------------
आंतरिक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए कार्यक्रम घोषित
जासं, आरा: शनिवार को महाराजा कॉलेज में प्रो. नरेंद्र प्रताप पालित की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन, सत्र 2019- 21 तथा सेमेस्टर सेकंड, सत्र 2018- 20 की आंतरिक परीक्षा के वंचित छात्रों की परीक्षा 12 व 13 अक्टूबर को आयोजित करने का निश्चय किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद छूटे विद्यार्थियों की परीक्षा कभी नहीं ली जाएगी। स्नातकोत्तर सेमेस्टर सेकंड व सेमेस्टर थर्ड, ओल्ड कोर्स की आंतरिक परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को ली जाएगी। बैठक में सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार