बदमाशों ने बाइक सवार को गोली मार पुलिस को दी चुनौती, छापेमारी जारी

मोतिहारी। डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर बड़हरवाखुर्द ढाला के समीप शुक्रवार रात बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार बाइक लूट कर पुलिस को चुनौती दे डाली है। इधर विधानसभा चुनाव आनेवाला है, उधर बदमाश मौका मिलते ही आपराधिक घटना को अंजाम देने से बाज नही आ रहे। इस घटना के बाद रात के समय एनएच से गुजरने वाले लोग सकते में हैं। सूत्रों के अनुसार बाहर के बदमाशों ने युवक का पीछा कर इस घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों की गोली से जख्मी हुए केसरिया थाना क्षेत्र के खिजिरपुरा गांव निवासी चंदन का मोतिहारी शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज हो रहा है। चंदन अपनी बाइक से रात करीब नौ बजे कोटवा से ट्रैक्टर खरीदकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान अपाची बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने कोटवा की तरफ से पीछा करना शुरू किया था। सुनसान जगह देखकर बाइक को ओवरटेक कर उसे रोक किया। वहीं गोली मार बाइक और मोबाइल लुटकर भाग निकले। इधर गंभीर रूप से जख्मी चंदन गांव में जाकर ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंचकर पुलिस ने युवक को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा। कोटवा, केसरिया थाना की पुलिस व चकिया डीएसपी संजय कुमार भी रात में घटनास्थल पहुंचे। अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इधर जानकारी मिल रही है कि डाक्टरों ने युवक के शरीर से गोली को बाहर निकाल दिया है। फिलवक्त युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया की घटना को लेकर पीड़ित के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

उपेक्षा का शिकार हुआ जेपी आश्रम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार