नेपाल ने हवाई यात्रा बहाल करने के लिए भेजा प्रस्ताव

संसू, जोगबनी (अररिया): नेपाल सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 17 अक्टूबर से भारत नेपाल के बीच हवाई यात्रा बहाल करने के लिए संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा है। कोरोना संकट के कारण पिछले सात महीने से भारत नेपाल के बीच विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लागू करने के बाद यह कदम उठाया गया था। नेपाल के सांस्कृतिक, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि मंत्रालय के द्वारा सात महीने के बाद भारत के साथ हवाई संपर्क खोलने का प्रस्ताव किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव कमल प्रसाद भट्टराई ने कहा कि अगर प्रस्ताव पास हुआ तो स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उड़ानें शुरू की जाएंगी। भट्टराई ने कहा कि हमने कोविड-19 संकट प्रबंधन केंद्र के पास 17 अक्टूबर से उड़ान बहाल करने का प्रस्ताव भेजा है। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। जैसे ही वे फैसला ले लेंगे हम उसके बाद विमानों की संख्या और परमिट जारी करेंगे।

सड़क हादसे में युवक की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार