महात्मा गांधी व शास्त्री जयंती पर पुस्तकालय को मिली पुस्तकें

बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र की काजीरसलपुर पंचायत के फतेहपुर गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तथा बेगूसराय जिला के स्थापना दिवस पर भारतीय पुस्तकालय फतेहपुर के भारती पुस्तकालय के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय संचालन के लिए कमेटी गठित की गई। पुस्तकालय को काफी संख्या में पुस्तकें प्रदान की गई। उक्त मौके पर दुलारपुर मठ के महंत सह काजीरसलपुर पंचायत के मुखिया प्रणव भारती, डॉ सच्चिदानंद पाठक, मदन मोहन सिंह गांधी, भुवन भास्कर, देव नीति राय, सच्चिदानंद सिंह, रामबली सिंह, महेश्वर राय, नॉलेज इंग्लिश एकेडमी के निदेशक रजनीश कुमार चौधरी उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता प्रणव भारती, संचालन कवि सत्यजीत सोनू एवं धन्यवाद ज्ञापन भीम कुमार ने किया।

बोलेरो व पिकअप की टक्कर में दो घायल यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार