अ‌र्द्ध सैनिक बलों का पहुंचना शुरू

शेखपुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला में अ‌र्द्ध सैनिक बलों का पहुंचना शुरू हो गया है। रविवार को पहली खेप में दो कंपनी अ‌र्द्ध सैनिक बल शेखपुरा पहुंची। इसमें करीब दो सौ जवान तथा उनके अधिकारी हैं। दोनों कंपनी सीआरपीएफ की है। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया मतदान के पहले अ‌र्द्ध सैनिक जवानों को जिला में विधि-व्यवस्था में लगाया जायेगा। जिला प्रशासन ने जिला के दोनों विधान सभा क्षेत्रों में भयमुक्त मतदान कराने के लिए 31 कंपनी अ‌र्द्ध सैनिक बलों के अलावा दूसरे जिलों से एक हजार बिहार पुलिस के जवान और अधिकारी की मांग की है। जिला में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। अगले तीन से चार दिनों के भीतर अ‌र्द्ध सैनिक बलों की कई और कंपनियां शेखपुरा पहुंचने की उम्मीद है। रविवार को पहुंची दो कंपनी में एक को शेखपुरा में तथा दूसरी को बरबीघा में रखने की व्यवस्था की गई है।

पानी-बिजली की मांग को ग्रामीणों ने सड़क पर गाड़ा टेंट यह भी पढ़ें
---
जरूरी सेवा में लगे कर्मी भी कर सकेंगे मतदान
जासं, शेखपुरा: जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव में जरूरी सेवा में काम करने वाले कर्मी भी अपना मतदान कर सकेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर से मतदान की व्यवस्था की है। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया इस जरूरी सेवा में रेलवे, स्वास्थ्य, कोविड, बीएसएनएल, डाक, बिजली सप्लाई आदि विभागों को शामिल किया गया है। ऐसे आवश्यक सेवा वाले विभागों में काम करने वाले कर्मी प्रपत्र-12ष्ठ में अपना आवेदन निर्वाची पदाधिकारी को समर्पित करेंगे। इसी आधार पर निर्वाची पदाधिकारी उन्हें बैलेट पेपर उपलब्ध कराएंगे। बताया गया जिले में ऐसे कितने कर्मी हैं तथा कितनों ने पोस्टल बैलेट से मतदान का आवेदन दिया है इसकी गणना अभी नहीं हुई है। आवेदन देने का समय समाप्त होने के बाद इसकी गणना की जायेगी। आवश्यक सेवा में तैनात ऐसे कर्मियों को नामांकन शुरू होने के पांच दिनों के भीतर अपना प्रपत्र जमा करना होगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार