डिवाइडर से टकराई कार, पुलिस ने किया जब्त

सहरसा। शहर के डीबी रोड में रविवार की शाम एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार पर सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जबकि एक अन्य सवार भागने में कामयाब रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार शंकर चौक की ओर से काफी तेज गति में आ रही थी और अनियंत्रित होकर जिला परिषद कार्यालय गेट के समीप डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का चक्का पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार पर सवार दो लोग बाल-बाल बच गये। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को सड़क किनारे लगाया गया जबकि कार दिल्ली नंबर रहने व कार में दो बैग रहने के कारण लोगों को कई तरह का अंदेशा हो रहा था। सवार के नशे में रहने की बात भी कही जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सवार को हिरासत में ले लिया जबकि एक भागने में कामयाब रहा। प्रभारी थानाध्यक्ष मो. मजबुद्दीन ने बताया कि नशे में है कि नहीं इसकी जांच की जा रही है। बैग में काफी संख्या में एटीएम व पासबुक रहने की बात लोगों द्वारा कहे जाने के मामले में बताया कि जांच की जा रही है। दूसरे सवार की भी पहचान की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। वहीं डिवाइडर के कारण अक्सर हो रही घटना से आजिज लोगों ने डिवाइडर को हटाने की मांग की। स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंद्रगुप्त, महताब आलम, विनोद कुमार आदि ने कहा कि डिवाइडर के कारण अक्सर दुर्घटना हो जाती है।
मतदाताओं की समस्या सुने और उत्साहित करें बीएलओ : डीएम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार