किशनगंज विधायक के विरूद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

किशनगंज। किशनगंज विधायक कमरुल होदा के विरुद्ध टाउन थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। सीओ समीर कुमार के लिखित शिकायत पर केस दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कमरुल होदा एआइएमआइएम पार्टी के विधायक हैं। सीओ के द्वारा दर्ज किए गए शिकायत में कोविड 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

शनिवार शाम को विधायक अपने समर्थकों के साथ पश्चिम पाली के समीप बैठक कर रहे थे। बैठक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी के निर्देश पर सीओ के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। एसडीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी प्रकार के बैठक करने की इजाजत नहीं है। बावजूद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने को लेकर कार्रवाई की गई है। बैठक में खुले आम कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश की धज्जियां उड़ाई गई। जिसे लेकर मामले में कोविड की धारा जोड़ी गई है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले को किसी भी सूरत में नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। चुनाव आयोग के दिशानिर्देश का हर हाल में पालन करना होगा।
आज से किशनगंज होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार